Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का इस्तीफा,CM पद की रेस में हैं ये 5 नाम
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना त्यागपत्र सौंपा.अब नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए 10 मार्च बुधवार को सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई गई है. जिसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है.इसके लिए दो पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत कुमार गौतम आज शाम तक देहरादून पहुंच रहे हैं.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पद की रेस में अनिल बलूनी,सतपाल महाराज और धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है.रमेश पोखरियाल निशंक और अजय भट्ट के नाम की भी मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में हैं पर संभावना कम है कि बीजेपी आलाकमान इन्हें मुख्यमंत्री बनाएगा.क्योंकि दोनों लोकसभा के सांसद हैं और सीट खाली कराकर चुनाव का जोखिम बीजेपी नहीं लेगी.

आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी के कई विधायकों और मंत्रियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था.उसी के बाद से ही त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए थे. विधायक और मंत्री बीजेपी आलाकमान को लगातार ये रिपोर्ट दे रहे थे कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में अगर चुनाव हुए तो जीतना मुश्किल है. स्थिति को भांपते हुए बीजेपी आलाकमान ने 6 मार्च को दिल्ली से दो पर्यवेक्षकों को देहरादून भेजा, सूत्र बताते हैं कि पर्यवेक्षकों ने जो रिपोर्ट आलाकमान को भेजी वह त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ थी. उसके बाद सोमवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत को आलाकमान ने दिल्ली बुलाया. दिल्ली में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी समेत कई नेताओं से मुलाकात की. लेकिन वह इन शीर्ष नेताओं को समझाने में नाकाम रहे और आज त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस्तीफा देना पड़ा.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG