उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा.लोक सेवा आयोग जल्द मुख्य परीक्षा की तरीखें घोषित करेगा.आपको बता दें कि हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, कला, मनोविज्ञान, वाणिज्य, कृषि विषयों के लिए लेक्चर भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी.मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ पर देख सकते हैं.
लेक्चरर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी के तहत अलग-अलग विषयों में कुल 571 पदों पर भर्तियां होनी हैं। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर महीने में इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था.

