Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: उत्तराखंड में ‘आफत’ की बारिश से अबतक 5 लोगों की मौत,CM पुष्कर धामी ने किया आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम यह है कि पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते भू-स्खलन का सिलसिला बढ़ रहा है. बारिश और भू-स्खलन से राज्यभर में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे.उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश के हालातों की जानाकारी ली.आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 18 और 19 अक्टूबर को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.सरकारी मशीनरी पूरी तरह से आपदा जैसे हालातों से निपटने के लिए तैयार है.सीएम धामी का कहना है कि चारधाम यात्रा पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.रविवार देर शाम तक केदारनाथ धाम में करीब 6000 श्रद्धालु मौजूद थे. जिसमें से 4000 श्रद्धालु नीचे आ गए हैं.मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि बारिश के कारण यदि कोई राजमार्ग बाधित होता है, तो उनमें आवागमन जल्द से जल्द सुचारू करने के लिए पूरी व्यवस्था हो. जिन क्षेत्रों में अधिक वर्षा हो रही है, वहां विशेष सतर्कता बरती जाये. मुख्यमंत्री सभी जिलाधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं…

Tags: , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG