उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का महाब्लास्ट हुआ है. 7 अप्रैल बुधवार को राज्यभर में 1109 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.सबसे अधिक 509 कोरोना पॉजिटिव देहरादून में मिले हैं. आज कुल 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.हरिद्वार में 308, नैनीताल में 113, पौड़ी गढ़वाल में 57, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 19, उधमसिंह नगर में 84, चंपावत में 5, चमोली में 1, अल्मोड़ा में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं वही राज्यभर में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 26 हो गई है जिसमें देहरादून में 16, हरिद्वार में 4, नैनीताल में 5 और टिहरी में 1 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.