Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: उत्तराखंड में फ्री बिजली बिल के लिए AAP का प्रदर्शन,कल उत्तराखंड आ रहे हैं केजरीवाल
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मुफ्त बिजली की मांग को लेकर ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया. पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोक लिया.इस दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद पुलिस ने आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, कर्नल अजय कोठियाल सहित कई आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होने के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने सेना में रहते हुए जंग लड़ी है, उसी तरह से इस मातृभूमि के लिए उनकी यह जंग जारी रहेगी.

आप नेताओं ने सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड की जनता को फ्री बिजली और पानी मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम हजारों किलोवाट बिजली का उत्पादन कर रहे हैं. लेकिन सरकार प्रदेश की भावना नहीं समझ रही. आम आदमी पार्टी ने जब निशुल्क बिजली दिए जाने की आवाज बुलंद की तो ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने जनता को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की घोषणा कर दी. लेकिन मुख्यमंत्री का कहना है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. आप नेता रविंद्र जुगरान का कहना है कि सरकार आम आदमी पार्टी के मॉडल की कॉपी कर रही है. लेकिन उसे धरातल पर उतारने से पीछे हट रही है.

Tags: , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG