उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में आज 748 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 384 हो गई है. देहरादून में आज 335, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 22 और उधम सिंह नगर 73 कोरोना संक्रमित मिले हैं. अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 9,चमोली में 3,चंपावत में 6 पिथौरागढ़ में 8 कोरोना मरीज मिले हैं.राज्यभर में अबतक कोरोना से 1749 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में रिकवरी रेट 91.61% पहुंच गया है.