उत्तराखंड में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है.शनिवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 54 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हुई है.वहीं शनिवार को प्रदेश में 106 मरीज स्वस्थ हुए हैं.उत्तराखंड में अभी तक कोरोना के कुल 97 हजार 754 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 94 हजार 58 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अभी तक प्रदेश में 583 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अबतक उत्तराखंड में 1702 मरीजों की मौत हो चुकी है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर 96.22 फीसदी है.वहीं मसूरी के बार्लोगंज स्थित सेंट जॉर्ज स्कूल में छात्र और स्टाफ के 12 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसके बाद जिला प्रशासन ने सेंट जॉर्ज कॉलेज के साथ गोलवे कॉटेज में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया है.
स्थानीय लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी गई है.इस इलाके में दुकान, कार्यालय और बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे.