उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है.रविवार को राज्यभर में कोरोना के 1333 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 8 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.प्रदेशभर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार 323 पहुंच गई है.
रविवार को देहरादून में 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122 और उधम सिंह नगर 104 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्यभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार 760 पहुंच गया है. प्रदेश में रिकवरी रेट 90.85% से घटकर 89.96% पर पहुंच गया है.