उत्तराखंड में आज कोरोना विस्फोट हुआ है.आज 500 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 9 सौ 11 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार 719 पहुंच गया है. आज सबसे अधिक कोरोना केस देहरादून में सामने आए हैं जहां 236 लोग पॉजिटव मिले, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49 और पौड़ी जिले में 14 कोरोना के मरीज मिले हैं. टिहरी में 11, उधमसिंह नगर में 22, रुद्रप्रयाग से 2 और बागेश्वर से 4 केस सामने आए हैं.
अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से 5-5 संक्रमित मिले हैं. जबकि चमोली, चंपावत और उत्तरकाशी में 1-1 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 1 अप्रैल को 125 लोगों ने कोरोना को मात दी है.