Monday, January 31, 2022
Uttarakhand : लच्छीवाला से गुज़रने वाले रोडवेज़ यात्रियों का किराया 14 रुपये बढ़ेगा
ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली :  देहरादून से कुमाऊं और गढ़वाल (Kumaun and Garhwal) के कई रूट्स पर उत्तराखण्ड रोडवेज़ (Uttarakhand Roadways) आने वाले वक्त में किराया बढ़ाने की तैयारी में है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि देहरादून-हरिद्वार पर आगे बढ़ने से पहले रोडवेज़ को लच्छीवाला में टोल टैक्स देना पड़ रहा है। यही टोलटैक्स (Toll tax) रोडवेज़ के मुनाफे पर कैंची चला रहा है, जिसकी भरपाई अब यात्रियों से करने की तैयारी की जा रही है। परिवहन विभाग यात्री किराया बढ़ाने के लिए विचार विमर्श कर रहा है। आने वाले दिनों में हो सकता है आपको इन रूट्स पर रोडवेज़ की बसों में चलने के लिए 14 रुपये तक ज्यादा देने पड़ सकते हैं।

uttarkhand

 

यहां पर भी लग रहा है टोल टैक्स

लच्छीवाला के अलावा उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के ज़िले बिजनौर (Bijnore) में नगीना (Nagina) क्षेत्र में और उत्तराखण्ड के ऊधमसिंहनगर (Udhamsinghnagar) स्थित काशीपुर में भी टोल वसूली की तैयारी है। इन इलाकों में टोल प्लाज़ा बनकर तैयार है, इनके फंक्शनिंग में आते ही यहां पर भी टोल वसूली शुरू हुई तो इन रूट्स पर भी रोडवेज़ की बसों में किराया बढ़ना तय मानिए। फिलहाल लच्छीवाला में रोडवेज़ बसों को 240 रुपये टोल टैक्स के तौर पर चुकाने पड़ रहे हैं। इस लिहाज़ से देखा जाए तो उत्तराखण्ड परिवहन निगम प्रतिव्यक्ति किराए में 14 रुपये की बढ़ोत्तरी करने की तैयारी में है।

toll

टोल टैक्स से यहां पर कटेगी जेब

उत्तराखण्ड परिवहन निगम की ऋषिकेश और हरिद्वार के साथ ही हल्द्वानी, पिथौरागढ़, रामनगर, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और टनकपुर के साथ ही यूपी जाने वाली बसें लच्छीवाला से होकर गुज़रती हैं। आंकड़ों के मुताबिक यहां से रोज़ाना करीब 300 बसें होकर गुज़रती हैं। टोल कलेक्शन शुरू होने के बाद इस रूट पर यात्री किराया बढ़ाया जाएगा। अफसरों ने टोल टैक्स के हिसाब से प्रतिव्यक्ति बढ़ा किराया वसूलने के लिए टेक्निकल अपग्रेडेशन की तैयारी भी कर रही है। रोडवेज़ की बसों में कंडक्टर्स को दिए जाने वाली टिकटिंग मशीनों को बढ़े किराये के मुताबिक सेट किया जाएगा।

Tags: , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG