उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी लेखा के 19 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं.लोक सेवा आयोग हरिद्वार के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से 25 मार्च तक होगा.सभी पदों में आवेदन के लिए योग्यता बीकॉम रखी गई है. ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 227 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि SC,ST के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 107 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ेगा.EWS उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 177 रुपये रखा गया है. दिव्यांगों को 27 रुपए जबिक अऩाथ बच्चों को कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं देना पड़ेगा.लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.