देहरादून में आज तीरथ सरकार के नए मंत्रिमंडल का गठन होने जा रहा है.मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के मंत्रिमंडल में 11 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, पुराने मंत्रियों के साथ नए चेहरे भी दिखेंगे.. ये विधायक मंत्रीपद की शपथ लेने जा रहे हैं…शाम 5 बजे देहरादून राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य इन मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी.
1-बंशीधर भगत, कालाढूंगी विधायक
2-सतपाल महाराज, चौबट्टाखाल विधायक
3-हरक सिंह रावत कोटद्वार विधायक
4-धनसिंह रावत, श्रीनगर विधायक
5-यशपाल आर्य, बाजपुर विधायक
6-सुबोध उनियाल, नरेंद्र नगर विधायक
7-स्वामी यतीश्वरानंद, हरिद्वार ग्रामीण विधायक
8-गणेश जोशी, मसूरी विधायक
9-अरविंद पांडेय,गदरपुर से विधायक
10-रेखा आर्य, सोमेश्वर से विधायक
11-बिशन सिंह चुफाल,डीडीहाट से विधायक