मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी पहुंचकर आपदा पीड़ितों से मुलाकात की.मुख्यमंत्री ने मांडो और कंकराड़ी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया और आपदा में परिजन खो चुके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया साथ ही गांव का भू-वैज्ञानिक से सर्वे कराकर विस्थापन पर भी जल्द निर्णय लेने की बात कही.
मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ितों को आपदा राहत की मद से 4 लाख रुपए के अतिरिक्त 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिये जाने की भी घोषणा की.मुख्यमंत्री ने प्रभावित गांवों के विस्थापन, क्षतिग्रस्त पुलों और आन्तरिक मार्गों के शीघ्र निर्माण के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिए.आपको बता दें कि उत्तरकाशी के मांडो गांव में बादल फटने से चार से पांच मकान जमींदोज हो गए थे और 20 घरों में मलबा घुस गया था.इस आपदा में दो महिलाओं सहित एक बच्ची की मौत हो गई थी.

