Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लगाया जामुन का पौधा
ख़बर शेयर करें

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून में अपने जीएमएस रोड स्थित भागीरथीपुरम आवास पर वृक्षारोपण किया. मुख्यमंत्री ने जामुन का पेड़ लगाया.इस मौके पर मुख्यमत्री ने राज्य में स्थित सभी गांवों और उनके आस-पास के क्षेत्र में स्थित तालाबों जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं, उन सब का अगले 1 साल में पुनर्जीवन का ऐलान किया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में जलवायु परिवर्ततन सम्बन्धी कार्यों को मुख्यधारा में लाने हेतु राज्य में क्लाईमेंट बजटिंग प्रारम्भ होगी.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति एक-एक वृक्षा लगाए और पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है.पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG