उत्तराखंड के चार धामों में से एक यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. विधि-विधान से पूजा के बाद धाम के कपाट खोले गए.अक्षय तृतीया के पावन मौके पर दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में कपाट खुले.मंदिर में सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई. प्रधानमंत्री ने 11 सौ एक रुपये मंदिर समिति के खाते में भिजवाए.आपको बता दें कि इस साल कोरोना महामारी के कारण चारधाम की यात्रा स्थगित है.सरकार इस बार चारधाम के वर्चुअल दर्शन कराने की तैयारी कर रही है.इसके लिए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात की जिस पर उन्होंने सहमति जताई है.अगर ऐसा संभव हुआ तो श्रद्धालु घर बैठे ही चारधाम के दर्शन कर सकेंगे.आपको बता दें कि गंगोत्री धाम के कपाट शनिवार 15 मई, केदारनाथा धाम के कपाट 17 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खोले जायेंगे.कोरोना के बढ़ते केसों के बीच इस साल भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है.देवस्थानम् बोर्ड ने कपाट खोलने की तैयारियों का जायजा भी लिया है..मंदिर प्रबंधन को कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है.