Monday, January 31, 2022
UTTARKHAND: सतपाल महाराज ने अफसरों के साथ की बैठक,आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में जल प्रलय से हुए नुकसान को जानने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सिंचाई और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.इस बैठक में कई जिलों के जिलाधिकारी भी जुड़े.सतपाल महाराज ने बैठक में अधिकारियों को आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के आदेश दिए.सतपाल महाराज ने उत्तरकाशी के जिलाधिकारी से उत्तराखंड से हिमाचल के लिए ट्रैकिंग पर हुई घटना की विस्तार से जानकारी ली और साथ ही निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो.सतपाल महाराज ने अधिकारियों से उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा की भी जानकारी ली..अफसरों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.उन्हें आसानी से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.इस बैठक में सचिव पर्यटन दिलीप जावलर, अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान समेत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.सतपाल महाराज ने PWD के अधिकारियों की भी बैठक ली..इसमें निर्देश दिए कि आपदा से प्रभावित प्रदेश की सभी सड़कों को तुरंत खोला जाए..15 दिन के भीतर रिपेयरिंग और पैच वर्क के कार्य को हर हाल में पूरा किया जाए..सतपाल महाराज ने बताया कि आपदा से प्रदेश में 49 स्टेट हाईवे बंद हो गये थे जिनमें से 30 को पूरी तरह से खोल दिया गया है..बाकी बचे 19 को शीघ्र खोल दिया जायेगा…राज्यभर के सभी जिलों में 420 मशीनें सड़कों के मलबे को हटाने में लगी हैं

Tags: , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG