मिनी मेवाड़ फाउंडेशन नंदपुर धौलाना के संस्थापक केपी सिंह और उनकी पत्नी सुनीता देवी ने हापुड़ जिले के धौलान ब्लॉक से नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसौदिया को उनके घर जाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.इस मौके पर केपी सिंह के पुत्र एवं भाजपा नेता गिरीश सिसौदिया भी मौजूद रहे.केपी सिंह ने उम्मीद जताई है कि ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसौदिया जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे और क्षेत्र का विकास करेंगे.
आपको बता दें कि निशांत सिसौदिया निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने गए हैं.माना जा रहा है कि निशांत के ब्लॉक प्रमुख चुने जाने से राजपूत बाहुल्य क्षेत्र साठा चौरासी में भाजपा का गढ़ मजबूत हुआ है.ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद निशांत सिसौदिया ने गांवों को संपर्क से जोड़ना प्राथमिकता बताया है.निशांत ने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्या उनकी चौखट पर जाकर सुनी जाएगी और उऩके निदान के लिए हर संभव प्रयास होंगे.गांवों में विकास कार्यों के लिए बीडीसी और ग्राम प्रधान से सुझाव लेने का ऐलान भी निशांत ने किया है.