Monday, January 31, 2022
उत्तराखंड के इस मंदिर में जरूर जाती हैं सोनिया गांधी
ख़बर शेयर करें

पहाड़ों से घिरे उत्तराखंड में यूं तो हर जगह बहुत खूबसूरत है,लेकिन कुछ पर्यटक स्थल ऐसे हैं जिनकी खूबसूरती निहारते ही बनती है.इन पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.एक ऐसा ही स्थान है उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कौसानी में बसा रूद्रधारी महादेव मंदिर,रूद्रधारी महादेव मंदिर एक ऐसा पर्यटक स्थल है जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी दर्शन करने आती हैं.आपको बता दें जब कभी सोनिया गांधी उत्तराखंड के कौसानी आती हैं..तो इस मंदिर में दर्शन के लिए जरूर जाती हैं.जून 2014 में सोनिया गांधी जब कौसानी आयी थीं तब अपनी पारिवारिक मित्र सुमन दुबे के साथ इस मंदिर में दर्शन के लिए गईँ थीं और कुछ स्थानीय लोगों से भी उऩ्होंने मुलाकात की थी.यह मंदिर कौसानी से करीब 10 किलोमीटर दूर कांटली गांव के पास स्थित है.मंदिर प्राकृतिक वातावरण के बीच एक छोटी प्राचीन गुफा में बना है.मंदिर के सामने एक झरना है जिसे रुद्रधारी फॉल्स कहा जाता है,रुद्रधारी मंदिर के आस-पास की शांति कल-कल कर बहते झरने के पानी की आवाज और चिड़ियों की चहचहाहट एक अलग ही दुनिया का एहसास कराती है.जितनी तकलीफ आपको मंदिर तक पहुंचने में होगी..वहां पहुंचने के बाद उससे कई गुना ज्यादा सुकून का एहसास आपको होगा.रुद्रधारी झरने के पास एक छोटी प्राचीन गुफा में मंदिर स्थित है जहाँ भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा होती है…रुद्रधारी नाम वैदिक देवताओं रुद्र (भगवान शिव) और भगवान हरि (विष्णु) से लिया गया है.पुराण कथाओं के अनुसार यह स्थान इन देवताओं से संबंधित है.आपको बता दें कि इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको घने देवदार के जंगलों से होककर गुजरना पड़ेगा.इस मंदिर में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.अगर आप भी कौसानी की सैर का प्लान बना रहे हैं तो इस मंदिर में दर्शन के लिए जरूर जाइए.रुद्रधारी मंदिर तक पहुंचने के लिए आप काठगोदाम से टैक्सी,उत्तराखंड रोडवेज या केमू की बसों से आसानी से कौसानी पहुंच सकते हैं..जहां आपको अलग-अलग बजट के होटल्स मिल जायेंगे…कौसानी से कांटली पहुंचने के लिए आपको टैक्सी लेनी पड़ेगी,उसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है.टैक्सी से आप कांटली गांव पहुंचेंगे और यहां से मंदिर तक की 2 किलोमीटर की दूर आपको ट्रैकिंग के जरिए पहुंच जायेंगे…इसमें लगभग 1 घंटे का समय लगेगा

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG