उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आज 29 अप्रैल को राज्यभर में कोरोना के रिकॉर्ड 6 हजार 251 नए मामले सामने आए हैं.जबकि राज्यभर में 85 लोगों की मौत हुई है.राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 48 हजार 318 पहुंच गई है.जबकि राज्यभर में 3129 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.आज आए मामलों में सर्वाधिक देहरादून में 2207,हरिद्वार में 1163,अल्मोड़ा में 198 और बागेश्वर में 107 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.