उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेज से बढ़ने लगे हैं. राज्य में आज कोरोना के 192 नए केस मिले हैं. जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 99 हजार 72 पहुंच गई है.जिसमें से 94 हजार 755 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.वहीं, प्रदेशभर में अभी भी 1150 एक्टिव केस हैं.जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार 707 पहुंच गया है.आज देहरादून में कोरोना के सबसे अधिक 89 मामले सामने आए हैं. दूसरे नंबर पर हरिद्वार है जहां कोरोना के 57 केस मिले हैं. नैनीताल में 19, उधमसिंह नगर में 5 और टिहरी से 8 कोरोना केस सामने आए हैं.
जबकि, अल्मोड़ा और पौड़ी में 3-3 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में 2-2 कोरोना संक्रमित मिले हैं. बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं.आज 121 लोगों कोरोना से रिकवर भी हुए हैं.