उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालात बिगड़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को प्रदेश में जहां 5 हजार 439 नए केस मिले हैं, तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 107 मरीजों की मौत हुई है. राज्यभर में 51 हजार 127 एक्टिव केस हो गए हैं. शनिवार को 3 हजार 644 लोगों ने कोरोना को मात दी.प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 71.82% हो गया है. उत्तराखंड में कोरोना से मृत्यु दर 1.43% तक पहुंच गई हैं.